स्वास्थ्य

भारत में इबोला का कोई मामला नहीं

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए हर एहतियात बरत रही है. उन्होंने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, “अभी इस समय तक भारत में इबोला का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है. डरने की कोई जरूरत नहीं है.”

हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार हर एहतियात बरत रही है, साथ ही विषाणु प्रभावित अफ्रीकी देशों से भारत आने वाले लोगों की आवाजाही पर पैनी नजर रखी जा रही है.

इबोला से प्रभावित देशों में लगभग 45 हजार भारतीय हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में संसद में दी गई सूचना में इबोला प्रभावित देशों में रह रहे भारतीयों के वापस स्वदेश लौटने की आशंका जताई थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को पश्चिमी अफ्रीका में फैले इबोला के प्रकोप पर अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की.

आपात समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी कर कहा, “इबोला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रयास की जरूरत है.”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला के प्रकोप से अन्य देशों में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!