तकनीक

जल्द ही धातु से बनेंगे कांच

न्यूयॉर्क | एजेंसी: बच्चे की गेंद से अब आपके घर की खिड़की का कांच नहीं टूटेगा, क्योंकि इंजीनियरों ने धातु से कांच बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है. अमरीका में यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के इंजीनियरों ने उन धातुओं को ढूंढ लिया है, जिसे मजबूत कांच में परिवर्तित किया जा सकता है.

शोधकर्ताओं को तरलीकृत मौलिक धातुओं टैंटेलम और वेनेडियम को कूलिंग तकनीक के माध्यम से कांच में परिवर्तित करने में सफलता मिल गई है.

टैंटेलम का इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, डीवीडी प्लेयर, वीडियो गेम और कंप्यूटर में व्यापक तौर पर इस्तेमाल होता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मेटेरियल विज्ञान के प्रोफेसर स्कॉट एक्स माओ ने कहा, “लंबे समय से यह एक मुद्दा था, लेकिन कोई इसका समाधान नहीं कर पाया. लोग सोचते थे कि ऐसा हो सकता है और हमने ऐसा कर दिखाया.”

धातु को कांच में परिवर्तित करने के लिए ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का सहारा लिया जाता है, जिसकी शीतलता की क्षमता काफी ऊंची होती है. इस नई तकनीक की सहायता से धातु को कांच में परिवर्तित किया जाता है.

बेहद मजबूत होने के कारण इसका इस्तेमाल विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!