पास-पड़ोस

झामुमो के दो विधायकों के खिलाफ नोटिस

रांची | एजेंसी: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो विधायकों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से इन्हें लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाए जाने पर जारी किया गया है.

यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी.

झारखंड विधानसभा के एक अधिकारी आईएएनएस को शुक्रवार को बताया, “समाचार पत्र की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए झामुमो विधायकों हेमनलाल मुर्मु और विद्युत बरन महतो को लोकसभा चुनाव के दौरान दल-बदल करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उनसे सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है.”

झामुमो के मुर्मु और महतो भाजपा में शामिल हो गए हैं और वे क्रमश: राजमहल और जमशेदपुर से चुनाव लड़ेंगे.

भोक्ता ने बुधवार को कहा था कि वह दोनों विधायकों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेंगे, जिन्होंने लोकसभा के लिए दल बदला है.

भोक्ता ने देवघर में संवाददाताओं से कहा था, “किसी पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए विधायकों के दल बदलने की जानकारी नहीं दी है. यह एंटी-डिफेक्शन कानून का मामला है, इसलिए मैं इस पर स्वत: संज्ञान ले सकता हूं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!