देश विदेश

ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमला

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: ब्रिटिश संसद के बाहर आतंकी हमला हुआ है. जिसमें 4 लोग मारे गये हैं तथा 20 के करीब घायल बताये जा रहें हैं. पुलिस ने संदिग्ध आतंकी को मार गिराया है. हमले में एक पुलिस अफसर की भी मौत हो गई है.

‘द गार्जिन’ के अनुसार वेस्ट मिंस्टर ब्रिज में कार की टक्कर से 2 लोगों की मौत हो गई है तथा 20 घायल हो गये हैं.

संसद के बाहर आतंकी ने पुलिस अफसर को चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने भी हमलावर को मार गिराया है.

पुलिस ने आतंकी हमले की पुष्टि की है. हाउस ऑफ कॉमन्स की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, “मैं भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं. अब तक किसी भारतीय के घायल होने की ख़बर नहीं है.

ब्रिटिश संसद ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कल हाउस ऑफ कॉमन्स तथा हाउस ऑफ लॉर्डस की बैठक होगी.

इस बीच ब्रिटेन के गृह सचिव ने ट्वीट किया है हमें कभी खत्म नहीं किया जा सकता.

error: Content is protected !!