राष्ट्र

आप का बिजली,जनलोकपाल का वादा

नई दिल्ली | एजेंसी: आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जनलोकपाल तथा सस्ती बिजली का वादा किया है. पार्टी के घोषणापत्र में सस्ती बिजली, सत्ता के विकेंद्रीकरण और दिल्ली लोकपाल विधेयक जैसे कई वादे किए गए हैं.

आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.

आप के नेता योगेंद्र यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी मोहल्ला सभा का आयोजन कर सत्ता के विकेंद्रीकरण के क्षेत्र में मौलिक प्रयोग करेगी.

योगेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, “मोहल्ला सभा को हर साल कुछ धन दिया जाएगा और जनता तय करेगी कि वे अपने इलाके के लिए क्या चाहते हैं. यह फैसला विधायक और अधिकारी नहीं करेंगे.”

उन्होंने कहा, “बिजली की दरें आधी की जाएंगी, हम बिजली आपूर्ति की सभी व्यवस्था में बदलाव करेंगे जो कि विद्युत कंपनियों के नियंत्रण में है.”

योगेंद्र ने कहा कि पुलिस पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण स्थापित किया जाएगा. इस वक्त दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है.

error: Content is protected !!