पास-पड़ोस

पंचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री पहुंचा

भोपाल | मनोरंजन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार सुबह शीत लहर और कोहरे का असर देखा गया. सबसे सर्द पर्वतीय स्थल पंचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट की आशंका जताई है. राज्य में बढ़ती ठिठुरन और कोहरे का असर सामान्य जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है. पंचमढ़ी में तो पारा 0.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जहां पत्तियों पर बर्फ तक जमने लगी है.

मप्र में बीते 24 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री, इंदौर में आठ डिग्री, ग्वालियर में 4.6 तथा जबलपुर में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, शनिवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री, इंदौर में 22.2 डिग्री, ग्वालियर में 24.1 डिग्री तथा जबलपुर में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

error: Content is protected !!