बाज़ार

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ करेगी डेढ़ लाख करोड़ का निवेश

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी अगले तीन सालों में तेल एवं गैस क्षेत्र में 150000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. मुकेश ने कंपनी की 39वें वार्षिक सामान्य बैठक में निवेशकों के समक्ष यह बात कही.

मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी के मुख्य कारोबार के मार्जिन में सुधार आया है जिसके चलते ये फैसला लिया गया है हालांकि अभी भी इस कारोबार में चुनौतियां बनी हुई हैं.

अंबानी ने कहा कि देश की मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में मंदी आई है और कृषि में भी विकास दर धीमी रही है. कंपनी की आगे की नीति के बारे में बोलते हुए मुकेश बोले कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की अपने पेट्रोकेम कारोबार की क्षमता 1.5 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने की योजना है और इसके विस्तार के लिए सभी प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू है.

मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि अभी वैश्विक अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुज़र रही है और कंपनी उस स्थिति में सुधार आते ही अपने कारोबार का विस्तार करेगी.

error: Content is protected !!