छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बनेगा योग आयोग

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सरकार योग आयोग बनायेगी.

राज्य सरकार ने शनिवार को मंत्रीमंडल की बैठक में यह फैसला किया है. सरकार का मानना है कि लोगों को स्वस्थ होना ही चाहिये. इसी साल जनवरी में भिलाई में आयोजित बाबा रामदेव के एक कार्यक्रम में रमन सिंह ने योग आय़ोग बनाने की बात कही थी. इस आयोजन में बाबा रामदेव ने योग का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का दावा किया था.

यह आयोग समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत होगा. राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवन के लिए योग से परिचित कराना इसका उद्देश्य है.

यह आयोग योग शिक्षा के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली का विकास करेगा. आयोग द्वारा शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए ग्राम स्तर पर योगाभ्यास और प्रशिक्षण तथा योग संबंधी जागरूकता का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

 

error: Content is protected !!