ताज़ा खबरदेश विदेश

कोटा के बच्चों को ले जायें-गहलौत

रायपुर | संवाददाता: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में पढ़ने वाले छात्रों को वहीं रुकने के छत्तीसगढ़ सरकार के बयान के दूसरे ही दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा है कि सभी राज्य अपने यहां के बच्चों को लेकर जाने की पहल करें.

गहलौत ने कहा कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आसाम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है. जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोटा में पढ़ रहे कोचिंग स्टूडेंट्स को अपने राज्य में लेकर गी है. अन्य राज्य भी इस दिशा में पहल करें, ताकि बच्चों का तनाव दूर हो सके और संकट की इस घड़ी में वे परिवार के साथ रह सकें.

गहलौत ने कहा-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, आसाम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने इस पर सहमति दे दी है. जल्द ही इन राज्यों के छात्र अपने घर के लिए रवाना होंगे.


इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री ने राज्य के सभी बच्चों को वापस लाने का बयान दिया था.


लेकिन कुछ घंटों के बाद ही सरकार ने अपना रुख बदल दिया.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोटा में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के बच्चों के अभिभावकों से कहा है कि उन्हें किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नही है, छत्तीसगढ़ सरकार बच्चों की सुरक्षा और उनकी व्यवस्था के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि यदि कोटा में किसी बच्चे को कोई परेशानी हो तो उनके अभिभावक पूरी जानकारी के साथ अपने जिला कलेक्टर को अवगत कराएं ताकि कोटा में उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भूपेश बघेल ने कोटा राजस्थान में अध्ययन कर रहे छत्तीसगढ़ के बच्चों की व्यवस्था को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से बात की. राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने श्री बघेल को आश्वस्त किया है कि कोटा में रह रहे बच्चों को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नही है. सभी बच्चों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था कोटा में ही सुनिश्चित की जा रही है.

error: Content is protected !!