ताज़ा खबरदेश विदेश

नीरव मोदी की 253.62 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली | डेस्क : ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि उसने हॉन्ग कॉन्ग में नीरव मोदी समूह की कंपनियों से जुड़े एक मामले में 253.62 करोड़ की चल संपत्ति ज़ब्त की है.

इन संपत्तियों में गहने और बैंक बैलेंस आदि शामिल हैं.

ईडी की इस कार्रवाई के बाद इस केस में नीरव मोदी की ज़ब्त संपत्ति का मूल्य 2,650 करोड़ रुपये हो गया है.

50 वर्षीय नीरव मोदी इस वक्त ब्रितानी जेल में बंद हैं. वह ब्रितानी अदालत में दायर प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ याचिका हार चुके हैं.


ब्रितानी अदालत ने उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी है. लेकिन अब तक उन्हें भारत लाने में सफलता नहीं मिली है.

नीरव मोदी के ख़िलाफ़ पीएनबी बैंक घोटाले में जांच जारी है.

error: Content is protected !!