बिलासपुर

पूनम के झुमके पर रमन सिंह की अपील

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जनता से झुमका मिलने पर उसे पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है. ‘मेरा साया’ फिल्म की नायिका साधना ने 1966 में जब ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में’ गाया था, तब उन्होंने कहां सोचा होगा कि ऐसे ही किसी झुमके की तलाश छत्तीसगढ़ में शुरु हो जायेगी. पुलिस तो इस झुमके को लेकर दो दिन से परेशान थी ही, राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इसे लेकर जनता से अपील कर दी.

असल में भाजपा युवा मोर्चा की नेता और स्व. प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन गुरुवार को जब रायपुर पहुंची तो उन्हें पता ही नहीं था कि उनके एक ही कान में झुमका है. भाजपा कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और फिर स्टेडियम में भी उन्होंने बड़े आयोजन में भाग लिया. तब तक उन्हें अपने झुमके का ध्यान नहीं आया.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ जब वो मंच पर बैठी हुई थीं, तब किसी ने उन्हें ध्यान दिलाया कि उनके एक ही कान में झुमका है. मंच पर ही झुमके की तलाश शुरु हो गई. जब वह कहीं नहीं मिला तो उन्होंने दूसरे कान के झुमके को भी उतार दिया.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एयरपोर्ट से आयोजन स्थल पर स्वागत के दौरान वह गिर गया होगा. दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट पर भी उनके एक ही कान में झुमका था.

बहरहाल, सभी जगहों में झुमके को तलाशा गया लेकिन कमबख्त का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी एक बयान जारी कर सुशासन दिवस पर झुमका गिरने को लेकर अपनी संवेदना जता दी. शुक्रवार को भी राजनीतिक गलियारे में झुमका कथा छाया रहा और शनिवार को जब मुख्यमंत्री रमन सिंह बिलासपुर पहुंचे तो उन्होंने भी लगे हाथों अपील कर दी- किसी को मिले तो वह पुलिस तक पहुंचा दे.

error: Content is protected !!