ताज़ा खबर

पुलिस मुठभेड़ में 10 माओवादी मारे गये

बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में 6 महिलाओं समेत 10 माओवादी मारे गये हैं. मारे जाने वालों में बस्तर में सक्रिय माओवादियों के एक बड़े नेता के भी शामिल होने की संभावना जताई गई है.

इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड दस्ते के एक जवान के भी मारे जाने की खबर है.

पुलिस ने मौके से दो एके-47, एक एसएलआर और छह अन्य हथियार भी बरामद किये हैं.

पुलिस का कहना है कि इस घटना में कम से कम 12 माओवादी मारे गये हैं. इनमें से 10 के शव बरामद किये जा चुके हैं, जबकि कुछ और माओवादियों के मारे जाने की उम्मीद जताते हुये पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. इलाके में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी भी भेजी गई है.

डीआईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि बीजापुर के पुजारीपारा में माओवादियों के साथ पुलिस की उस समय मुठभेड़ हुई, जब छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सुरक्षाबलों की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान में निकली हुई थी.

पुलिस के अनुसार जवानों ने बहादुरी के साथ माओवादियों का मुकाबला किया और दस माओवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ की इस घटना में एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान का इलाज किया जा रहा है.

error: Content is protected !!