देश विदेश

अफगानिस्तान में स्वीडिश पत्रकार की हत्या

काबुल | एजेंसी: काबुल में मंगलवार को हथियारबंद अज्ञात हमलावरों ने स्वीडेन के एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी.

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “हथियारबंद अज्ञात हमलावरों ने काबुल में आज सुबह 11 बजे (स्थानीय समय) एक स्वीडन पत्रकार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया.”

प्रवक्ता ने बताया कि पत्रकार स्वीडन के टेलीविजन चैनल के लिए काम करता था, लेकिन और जानकारी मुहैया नहीं कराई गई.

यह अफगानिस्तान में पिछले दो दिनों में पत्रकारों पर हुआ दूसरा हमला है.

इससे पूर्व, सोमवार को उत्तरी मजर-ए-शरीफ शहर में एक मोटरसाइकिल पर आए हथियारधारी दो अज्ञात हमलावरों ने मुख्तार वफाई नामक स्थानीय पत्रकार पर हमला किया था. हमले में वह घायल हुआ है.

error: Content is protected !!