राष्ट्र

उद्देश्य मोदी को रोकना नहीं: मनीष

नई दिल्ली | ऐजेंसी: मनीष सिसोदिया ने कहा कि उनका उद्देश्य शासन में पारदर्शिता लाना है. आप के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि आप की राजनीति का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकना नहीं, बल्कि शासन में पारदर्शिता लाना है. समाचार चैनल एनडीटीवी से उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी को निश्चित तौर पर आगे बढ़ाएगी.

सिसोदिया ने कहा, “हमारी राजनीति नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए नहीं है. यह शासन में पारदर्शिता लाने के लिए है. मोदी के साथ हमारा कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है.”

उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह मोदी के साथ उनकी बैठक बेहद अच्छी रही और प्रधानमंत्री ने आप की दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि मोदी ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने पर असमर्थता जताई, क्योंकि उनका कहीं और का कार्यक्रम दो महीने पहले से तय था.

उन्होंने कहा कि आप का ध्यान अब दिल्ली पर है, जिन्होंने हमें मत दिया है. हम फिलहाल पंजाब या किसी अन्य राज्य के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

सिसोदिया ने कहा कि बिजली की नई दरों का ऐलान जल्द से जल्द किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “इसे सब्सिडी कहना गलत होगा. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि लंबे समय से बिजली वितरण कंपनियों की जांच नहीं हुई.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!