बाज़ाररायपुर

हवाई माल ढुलाई सेवा जल्द ही

रायपुर | संवाददाता:राज्य के व्यापारियों द्वारा काफी समय से की जा रही मांग के मद्देनज़र हवाई अड्डा प्राधिकरण ने रायपुर में माल ढुलाई का टर्मिनल बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इस सुविधा के शुरु होने से आने वाले समय में हवाई जहाज से ढुलाई के लिये मालो को ढोकर कलकत्ता या विशाखापट्टनम नही ले जाना पड़ेगा.

छत्तीसगढ़ से यह सेवा शुरु की जाने की आवश्यकत्ता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल इस सुविधा को राचपुर हवाई अड्डे के पुराने भवन से शुरु किया जायेगा.

रायपुर हवाई अड्डे के निदेशक अनिल राय ने जानकारी दी कि किस प्रकार के माल ढुलाई के लिये मिलते हैं उसके आधार पर टर्मिनल का विस्तार किया जायेगा. यदि दवा तथा रसायनो की ढुलाई करनी पड़ेगी तो उसके लिये शीतगृह का भी निर्माण करेगें.

रायगढ़ में से हवाई सेवा प्रारंभ करने की घोषणा के पश्चात यह छत्तीसगढ़ वासियों के लिये एक सौगात से कम नही है. वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये छत्तीसगढ़ को अब दूसरे प्रदेशो पर निर्भर नही रहना पड़ेगा. इन निर्णय से राज्य के व्यापारियों को विदेशो से सीधे निर्यात तथा आयात में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!