कलारचना

‘टालीवुड’ में ‘बालीवुड’ के ‘महानायक’ अमिताभ

कोलकाता | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘पीकू’ अमिताभ बच्चन को उनके बीते कल में फिर से ले आया है. 1960 के दशक में जिस कोलकाता शहर में अमिताभ बच्चन नौकरी के लिये भटकते रहते थे उसी कोलकाता में बालीवुड का महानायक बनने के बाद अमिताभ ‘पीकू’ की शूटिंग कर रहें हैं. उल्लेखनीय है कि बंगाली फिल्मों के महानायक स्व. उत्तम कुमार ने इसी शहर में रहकर प्रसिद्धि पाई थी. कैसा संयोग है कि बंगाली फिल्मों के महानायक के शहर में बालीवुड के महानायक शूटिंग कर रहें हैं. कोलकाता शहर के वासियों के इस तरह से दो महानायकों की शूटिंग देखने का सौभाग्य मिला. अमिताभ बच्चन ने कोलकाता के बीबीडी बाग में साइकिल चलाई. इस फिल्म ‘पीकू’ में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका हैं.

कोलकाता में फिल्म पीकू की शूटिंग के लिये अमिताभ बच्चन ने टोपी तथा कुर्ता पहनकर साइकल चलाई. अमिताभ को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अमिताभ बच्चन ने कोलकाता से ट्वीट किया है, “फिल्म ‘पीकू’ के शहर में. हवाईअड्डे से ड्राइव करने पर कई सारी यादें उमड़ रही हैं..लेकिन अभी दिन में बहुत कुछ होना है. कोलकाता की हमेशा एक खास जगह रहेगी.”

फिल्म पीकू के निर्देशक सुजीत सरकार हैं.

error: Content is protected !!