राष्ट्र

आंध्र, तेलंगाना में लू से 800 मौतें

हैदराबाद | समाचार डेस्क: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू से और 90 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही लू से मरने वालों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. लू आंध्र प्रदेश में 55 और तेलंगाना में 35 लोगों की जान ले चुकी है.

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एन. चिन्ना राजप्पा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तक 551 लोगों की मौत हुई. वहीं, तेलंगाना के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने 215 लोगों के मरने की पुष्टि की.

अधिकारियों ने फिलहाल मंगलवार को हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है.

हैदराबाद मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के दौरान लू का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी दी है.

तेलंगाना में हालांकि दिन के तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के हनमकोंडा, खम्मम, नलगोंडा और रामागुंडम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तेलंगाना के अधिकांश कस्बों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है.

दोनों राज्यों में पारा सामान्य तापमान से दो से छह डिग्री अधिक है.

वहीं, तटीय राज्य आंध्र प्रदेश में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. गुंटूर जिले के जंगा माहेश्वरापुरम में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आंध्र प्रदेश में अधिकांश जगहों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. रायलसीमा के हिस्सों में भी उच्च तापमान दर्ज किया गया.

राजप्पा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में लू सोमवार तक 551 जानें ले चुकी है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिवारों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

अधिकारियों के अनुसार, आंध्र प्रदेश में लू से सोमवार को 81 लोगों के मरने की खबर है. लू से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या 24 मई (181) को दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!