राष्ट्र

एंटनी ने चीनी कब्जे की बात नकारी

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने चीन द्वारा भारतीय भूभाग पर कब्जे की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मीडिया में रिपोर्ट को गलत पेश किया जा रहा है.

ए के एंटनी ने लोकसभा में कहा, “मैं स्पष्ट रूप से यह कहना चाहूंगा कि श्यामसरन ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा नहीं लिखा है कि चीन ने किसी भारतीय भूभाग पर कब्जा किया है या भारत को किसी भी भारतीय भूभाग पर पहुंचने से रोका है.”

पूर्व विदेश सचिव श्यामसरन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पिछले महीने लद्दाख की यात्रा की थी और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा रक्षा मंत्रालय को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी.

इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में इस रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि चीन ने लद्दाख में एक बड़े भारतीय भूभाग पर कब्जा कर लिया है और भारतीय सेना को वहां पहुंचने नहीं दे रहा है.

शुक्रवार को लोकसभा की कार्य़वाही शुरुआत से ही इसी मुद्दे को लेकर हंगामेदार रही. अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का लगातार अनुरोध किए जाने के बावजूद सांसद चुप नहीं हुए जिसके बाद कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ी.

error: Content is protected !!