कलारचना

एआर रहमान प्रतिभाशाली संगीतकार: लता

मुंबई | मनोरंजन: एआर रहमान को उनके 48वें जन्मदिन पर लता मंगेशकर द्वारा उन्हें प्रतिभाशाली संगीतकार करार दिये जाना उनके लिये सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट माना जा रहा है. विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के 48वें जन्मदिन पर मंगलवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और कविता कृष्णमूर्ति ने उनकी प्रतिभा की सराहना की.

रहमान ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए दो ऑस्कर जीते हैं. उन्हें जन्मदिन पर बॉलीवुड से कई लोगों ने बधाई दी.

-लता मंगेशकर : ए.आर. रहमान बहुत प्रतिभाशाली हैं. मैंने उनके लिए कुछ ही गाने गाएं हैं. मुझे ‘जिया जले’, ‘खामोशियां गुनगुनाने लगीं’, ‘ओ पालन हारे’ और ‘लुका छुप्पी’ गाना अच्छा लगा..’रंग दे बसंती’ फिल्म में रहमान के साथ गाया गया मेरा गीत ‘लुका छुप्पी’ बहुत मशहूर हुआ. आज के समय में इस जैसा अच्छा गाना मिलना दुर्लभ है.

-प्रसून जोशी : रहमान जैसे कलाकार और इंसान दुर्लभ हैं. रहमान के साथ किया मेरा सभी काम मेरे लिए बहुत खास है. मुझे उनके लिए फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में ‘मस्ती की पाठशाला’ और ‘देल्ही 6’ फिल्म में ‘मसक्कली’ गीत लिखने में जितना मजा आया, उतना ही मजा ‘अर्जियां’ और ‘जरिया’ जैसे गीत लिखकर अपना आध्यात्मिक पहलू सामने लाने में आया. ईश्वर उन्हें वैसी ही खुशियों से नवाजे, जैसी उन्होंने हमें अपने संगीत के जरिए दी हैं.

-आयुष्मान खुराना : ए.आर. रहमान एक जीवित किंवदंती हैं. वह हमारे समय से हमेशा ही आगे रहे हैं..रहमान के गानों वाली मेरी पसंदीदा फिल्म ‘देल्ही-6’, ‘रंगीला’ और ‘रॉकस्टार’ है. मैं हमारे समय के सर्वाधिक रुतबेदार संगीत निर्देशक को जन्मदिन की बधाई देता हूं.

-कविता कृष्णमूर्ति : वह बहुत ही प्रतिभावान और नए-नए प्रयोग करने वाले संगीत निर्देशक हैं. उनके साथ काम करना सुखद है. मेरा पसंदीदा रहमान गीत मेरा खुद का गाया गाना ‘तू ही रे’ है, जो ‘बांबे’ फिल्म से है.

Jiya Jale Jaan Jale-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!