छत्तीसगढ़

बस्तर में सेना की जरूरत नहीं: पर्रिकर

बिलासपुर | संवाददाता: केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि मौजूदा हालात में बस्तर में सेना भेजने की जरूरत नहीं है.

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुँचे पर्रिकर ने कहा कि बस्तर में पुलिस और सीआरपीएफ तैनात हैं और मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं तो ऐसे में सेना भेजने की जरूरत नहीं है.

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ को और मजबूत स्थिति प्रदान करने के यहां रक्षा उद्योग लगाने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए माकूल जगह की तलाश हो रही है और दिसंबर तक काम शुरु भी हो जाएगा.

इस दौरान पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी पर सरकार के जवाब के बारे में श्री पर्रिकर ने कहा कि बार्डर पर फायरिंग बंद कराई नहीं जा सकती है.

यूपीए सरकार से अपने कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा है कि पहले अगर पाक का एक सैनिक मरता था तो हमारा भी एक शहीद होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है उन्होने बताया कि आंकडों के अनुसार हमारी सेना ने जनवरी से अब तक पाक के 49 जवानों को मारा है जबकि इस दौरान हमने 17 जवानों को खोया है.

error: Content is protected !!