विविध

अरुण कुमार ओबामा प्रशासन में

वाशिंगटन | एजेंसी: भारतीय मूल के अमरीकी अरुण एम.कुमार को वाणिज्य विभाग में व्यापार प्रोत्साहन शाखा का प्रमुख नामित किया गया है. इस नियुक्ति की घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की है.

अरुण एम.कुमार केरल विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में स्नातक हैं.

कुमार को सहायक सचिव और अमरीकी वाणिज्य विभाग के विदेश वाणिज्यिक सेवा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रशासन का महानिदेशक नामित किया गया है.

कुमार का नाम महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद के लिए घोषित करते हुए ओबामा ने कहा, “इन पुरुषों और महिलाओं की असाधारण प्रतिबद्धता के कारण उन्हें नई भूमिका प्राप्त हुई है और वे अमरीकी जनता की बहुत सेवा करेंगे.”

ओबामा ने कहा कि कुमार के सेवा में शामिल होने के फैसले के कारण वह उनके आभारी हैं और उनके साथ आने वाले वर्षो तक काम करने के इच्छुक हैं.

व्हाइट हाउस के अनुसार कुमार ने केरल विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की है. उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन की डिग्री हासिल की है.

सीनेट द्वारा उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद वह एक अन्य भारतीय मूल के अमेरिकी सुरेश कुमार का स्थान लेंगे.

error: Content is protected !!