राष्ट्र

पुलिस पर आसाराम समर्थकों का हमला

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: आसाराम बापू के समर्थकों के हमलें में 7 पुलिसवाले घायल हो गये हैं. पुलिस पर आसाराम बापू के समर्थकों ने रविवार रात हमला किया. पुलिस ने आसाराम बापू के समर्थकों के खिलाफ सोमवार को दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया. पुलिस के अनुसार आसाराम की रिहाई की मांग को लेकर करीब दो हजार लोगों ने रविवार की रात राजधानी के केंद्र में स्थित पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने पर पत्थर फेंके जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए.

प्रदर्शन के दौरान कुछ पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक सोलह वर्षीय लड़की का यौन उत्पीड़न करने के मामले में 2013 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं. उन्होंने आरोप से इनकार किया है.

error: Content is protected !!