ताज़ा खबरदेश विदेश

नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी-रामदेव

नई दिल्ली | डेस्क: बाबा रामदेव ने कहा है कि किसान और सरकार के मध्य बीच का रास्ता निकलना चाहिए. कालाधन वापस लाने, टैक्स माफ़ करने और पेट्रोल 30 रुपये लीटर बेचने की बात करने वाले बाबा रामदेव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब किसानों और सरकार के बीच बातचीत के कई दौर असफल हो चुके हैं.

उन्होंने किसानों पर आरोप लगाया कि किसानों की आड़ में कुछ शरारती तत्व अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं और उनसे किसानों को बचना चाहिए.

पतंजलि योगपीठ के 26वें स्थापना दिवस पर पत्रकारों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि आपसी संवाद से जल्द समाधान निकल जाएगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के सच्चे हितैषी है. रामदेव ने कहा कि कृषि कानून में मांगों के अनुरूप संशोधन सरकार कर रही है. केंद्र सरकार किसानों की बात सुन रही है और जैसे सरकार दो कदम आगे बढ़ रही है उसी तरह किसानों को भी दो कदम आगे बढ़कर संवाद करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बने और तेल के क्षेत्र में मलेशिया और इंडोनेशिया पर देश की निर्भरता समाप्त होनी चाहिए.

error: Content is protected !!