पास-पड़ोस

विमान ने की हाईवे पर लैंडिंग

बैतूल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मौसम की खराबी के चलते मंगलवार को विमान की राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ी. पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. यह विमान उद्योगपति व प्रवासी भारतीय सेम वर्मा का है.

जानकारी के अनुसार, विमान ने मंगलवार की सुबह बैतूल की हवाई पट्टी से उड़ान भरी, मगर मौसम खराब होने के कारण उड़ान भरते ही पायलट ने आगे उड़ान जारी रखना मुश्किल पाया. उसने हादसे से बचने के लिए किसी तरह विमान को राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर उतार दिया. विमान में चार लोग सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.

विमान की इमरजेंसी लैडिंग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. बैतूल के कलेक्टर आर.पी. मिश्रा ने भी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है. साथ ही कहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है.

error: Content is protected !!