राष्ट्र

बिहार: लालू-नीतीश ने छक्का मारा

पटना | समाचार डेस्क: बिहार में लालू-नीतीश-कांग्रेस की तिकड़ी ने भाजपा को 6-4 से परास्त किया है. 21 अगस्त को हुए विधानसभा के उप चुनावों में लालू प्रसाद यादव के राजद ,नीतीश कुमार के जदयू तथा कांग्रेस ने भाजपा से पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़त बना ली है.

पिछले विधानसभा चुनावों में इन 10 सीटों में से भाजपा ने 6 सीट, राजद ने 3 सीट तथा जदयू ने 1 सीट जीता था. जाहिर है कि लालू-नीतीश के गठबंधन से बिहार में भाजपा को नुकसान हुआ है. इस नजरिये से देखा जाये तो तत्कालीन एनडीए को पिछले विधानसभा चुनाव में 7 सीटें तथा राजद को 3 सीटें मिली थी. इस तरह से एनडीए अब 4 सीटों पर सिमट गई है.

बिहार में छपरा, मोहिउद्दीननगर और राजनगर से राजद ने जीत हासिल कर ली है जबकि भागलपुर से कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जनता दलयू को जाले और परबत्ता पर सफलता मिली है. भाजपा ने बांका, नरकटियागंज, मोहनिया और हाजीपुर पर जीत हासिल की है.

पटना के राजनीतिक गलियारे में कहा जा रहा है कि लालू-नीतीश की जोड़ी ने उप चुनाव में छक्का मारा है जबकि भाजपा को चौके से ही संतोष करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!