चुनाव विशेषछत्तीसगढ़महासमुंद

भाजपा शासन में छग का विकास रुका: जोगी

महासमुंद | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है.

उन्होंने कहा कीि एक तरफ जहां लूट-खसोट व भ्रष्टाचार का बोलबाला है, वहीं प्रदेश की जनता सरकारी कर्ज में डूबती जा रही है. दूसरी तरफ भाजपा नेताओं की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है.

महासमुंद संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोगी ने कहा, “जितने विकास कार्य मेरे शासनकाल में हुए, उसके बाद से इस क्षेत्र का विकास रुका हुआ है. विकास योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं किए जाने के कारण महासमुंद में सड़क, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं का विकास नहीं हो सका.”

उन्होंने कहा कि अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी कमोबेश यही स्थिति है. इस संसदीय क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार के चाल-चरित्र व चेहरे को पढ़ लिया है और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ सभी संसदीय क्षेत्रों में आक्रोश है.

जोगी ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. युवाओं के समक्ष रोजगार का संकट है. स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं.

error: Content is protected !!