राष्ट्र

असम में भाजपा, बंगाल में ममता

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अब तक रुझानों से साफ है कि असम में भाजपा की सरकार बनेगी. इस तरह से भाजपा पहली बार असम में सरकार बनाने जा रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सदानंद सोनोवाल असम के असम का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. जिस असम में भाजपा के कार्यकर्ता खोजे नहीं मिलते थे उस असम में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

वहीं, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस तेजी से उभर के आई है. तृणमूल कांग्रेस को पहले से ज्यादा सीट मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ लेफ्ट को पहले के मुकाबले कम सीटें मिलती दिख रही है.

असम में भाजपा अब तक रुझानों के मुताबिक 125 सदस्यीय विधानसभा में 51 सीटों पर आगे है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस 25 सीटों पर, एनसीपी 1 पर, आल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट 16 पर, असम गणपरिषद 15 पर, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट 9 पर तथा अन्य 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभाओँ में से 292 में तृणमूल कांग्रेस 212 सीटों पर आगे चल रही है. उसी तरह से कांग्रेस 41 सीटों पर, सीपीएम 24 सीटों पर, भाजपा 7 सीटों पर, सीपीआई 1 सीट पर, फॉरवर्ड ब्लॉक 2 सीटों पर, आरएसपी 1, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा 3 तथा अन्य 1 पर आगे चल रहें हैं.
(11.35am)

error: Content is protected !!