कलारचना

अलविदा, आदेश श्रीवास्तव

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अपने युवा संगीतकार आदेश श्रीवास्तव को अलविदा कहने के लिये बॉलीवुड की हस्तियां शनिवार को शमशान घाट में उमड़ पड़ी. आदेश का अंतिम संस्कार शनिवार अपराह्न यहां ओशिवरा शवदाह गृह में संपन्न हुआ. उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक, पंडित जसराज, उदित नारायण, जावेद अली, कुनाल गुंजावाला, इस्माइल दरबार, शेखर कपूर और अनीस बज्मी सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.

हिंदी फिल्मों के सफल और चर्चित संगीतकार आदेश श्रीवास्तव का शुक्रवार को कैंसर की बीमारी के कारण निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे. श्रीवास्तव पिछले पांच वर्षो से कैंसर से पीड़ित थे, और अंतत: शनिवार को वह जिदगी की जंग हार गए.

आदेश के साले और संगीतकार ललित पंडित ने कहा, “आदेश का शुक्रवार रात 12.30 बजे निधन हुआ.”

आदेश के करीबी दोस्त माने जाने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “आदेश श्रीवास्तव का निधन हो गया. मैं अपने संगीत को उनके साथ जीता था. मैं उनके बगैर जी रहा हूं और अपने संगीत के बगैर भी.”

अमिताभ की ‘बागबां’ और ‘बाबुल’ जैसी फिल्मों के लिए आदेश ने संगीत दिया था. अमिताभ अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने उनकी पत्नी विजयता पंडित को ढांढ़स बंधाया.

आदेश 2010 से कैंसर से पीड़ित थे. वह तीसरी बार कैंसर से पीड़ित हुए थे. उनका पिछले करीब डेढ़ माह से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में इलाज चल रहा था.

आदेश के दुखद निधन पर लता मंगेशकर, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, सतीश कौशिक, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और कैलाश खेर सहित फिल्म और संगीत जगत की कई हस्तियों ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.

आदेश ने ‘चलते चलते’, ‘बाबुल’, ‘बागबां’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘राजनीति’ जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था. वह ‘सोणां सोणां’, ‘शावा शावा’ और ‘मोरे पिया’ जैसे लोकप्रिय गीतों को भी अपनी आवाज दी थी.

Aadesh Shrivastava’s funeral-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!