चुनाव विशेषछत्तीसगढ़रायपुर

रमन 12 को शपथ ग्रहण करेंगे

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. रमन सिंह मुख्यमंत्री के रूप में अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ 12 दिसंबर को राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन मैदान में शपथ लेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कराई है. चुनाव परिणाम रविवार को घोषित होने के बाद भाजपा के प्रदेश मुख्यालय एकात्म परिसर में सोमवार को दोपहर विधायक दल की बैठक हुई, और डॉ. रमन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया.

भाजपा मुख्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में राजधानी पहुंचे भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने केन्द्र की संप्रग सरकार पर जमकर शब्दबाण छोड़े.

नायडू ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी व कांग्रेसीजन भाजपा को भ्रष्टाचारियों की पार्टी कहने से नहीं चूकते. लेकिन देश की जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं. राहुल गांधी खुद यह देखें कि पिछले 10 सालों में केन्द्र की सरकार ने देश की जनता को क्या दिया है.

उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह महंगाई बढ़ी है, भ्रष्टाचार बढ़ा है, यह कांग्रेस की ही देन है. देश के चर्चित घोटालों में भी इन्हीं कांग्रेसियों का हाथ है, फिर भी कांग्रेसी हमें भ्रष्टाचारी कहते हैं. आज देश के कई राज्यों में नक्सलवाद बढ़ा है, सिमी जैसे संगठन अपने पांव पसार चुके हैं तो यह केन्द्र की गलत नीतियों का ही परिणाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!