छत्तीसगढ़

3 घंटे में आयुष प्रवेश परीक्षा नतीजे भी!

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. विश्वविद्यालय द्वारा एमडी, एमएस (डिप्लोमा) और एमडीएस प्री-पीजी परीक्षा संपन्न होने के बाद पिछले साल की तरह इस वर्ष भी सिर्फ तीन घंटे के रिकार्ड समय में नतीजे भी घोषित कर दिए गए.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2016 की इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय और मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कॉलोनी में केंद्र बनाए गए थे. एमडी और एमएस डिप्लोमा प्री-पीजी प्रवेश परीक्षा में 804 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

घोषित नतीजों के अनुसार, 369 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और परीक्षा फल 45.89 प्रतिशत रहा. एमडीएस प्री-पीजी परीक्षा में 57 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दो अनुपस्थित थे. इसमें 37 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. परीक्षा फल 64.91 प्रतिशत रहा. मेरिट सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!