बस्तर

छत्तीसगढ़: जब चोर ने कहा सॉरी सर…

जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के चोर भी अजीब हैं. चोरी भी करते हैं, माफी भी मांगते है तथा वादा करते हैं कि आगे से चोरी नहीं करूंगा. अभी हाल ही में बस्तर के भानुप्रतापपुर से लगे गांव में इसी तरह की घटना घटी है.

शहर से सटे नारायणपुर गांव में मंगलवार को चोरों ने ताला तोड़कर स्कूल के अलमारी में रखे 1500 रुपये नगद, 1 पंखा, 35 किलो चावल, चाय बनाने की मशीन, 2 स्टील की थाली पार कर दिया. हां, जाते-जाते स्कूल के ब्लैकबोर्ड में लिख दिया…सॉरी सर..माफ करना…और कभी नहीं करूंगा..मजबूरी के कारण इसे किया.

इससे सप्ताह भर पहले भी चोरों ने स्कूल में धावा बोला था परन्तु कामयाब नहीं हो पाये थे.

सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो वहां का नज़ारा देखकर दंग रहे गये. घटना की सूचना सरपंच तथा पुलिस थाने में दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरु कर दी है. आज तक तो बस्तर को नक्सलियों के कारण से जाना जाता रहा है, परन्तु यहां के चोर भी एक अलग मिसाल पेश करके अखबार की सुर्खियां बटोर रहें हैं.

error: Content is protected !!