कोंडागांवछत्तीसगढ़

10 किलो का टिफिन बम मिला

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस को मिली सूचना के अनुसार 10 किलोग्राम का टिफिन बम बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोंडागांव से मर्दापाल सड़क मार्ग पर कारसिंग गांव के जंगल के समीप नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग लगाए जाने की सूचना मिली थी.

सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान मौके के लिये रवाना हुए थे. जहां पर पुलिस को कारसिंग गांव के पास 10 किलोग्राम का टिफिन बम स्टील कंन्टेनर में मिला. इसके अलावा मौके से 50 मीटर दूर तक बिजली का वायर, प्रेशर बम बनाने के लिए सीरिंज, स्विच और डेटोनेटर बरामद किया गया.

छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर ही टिफिन बम को निष्क्रिय कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यदि सूचना मिलने पर बम की बरीमदगी नहीं की गई होती तो बढ़ी घटना घट सकती थी.

error: Content is protected !!