जशपुरसरगुजा

जहरीले मशरूम से सावधान!

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जशपुर के आगडीह गांव में एक ही परिवार को चार लोग जहरीला मशरूम खाने से बीमार पड़ गये हैं. उऩ्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों की हालत चिकित्सा के बाद खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना रविवार की सुबह का है.

मिली जानकारी के अनुसार आगडीह के लालपुर में रहने वाले एक परिवार ने घर के गोबर के गढ्ढे से एकत्र किये गये मशरूम की सब्जी खाया था. सब्जी खाने के कुछ देर बाद बच्चों तथा उनकी मां की तबियत बिगड़ गई. बीमार पड़ने वालों में 23 वर्षीय सुभाष उसकी 20 वर्षीया पत्नी खगमती, ढाई साल का बेटा कार्तिक और उसकी भतीजी अंशिका शामिल है.

मशरूम एक पौष्टिक खाद्य पदार्थ है. अक्सर यह बरसात के समय उग आता है. ग्रामीण भी इसे घरों के आसपास तथा जंगलों से इक्ठ्ठा करके खा जाते हैं. सही और जहरीले मशरूम की पहचान के बिना इनका खाने में उपयोग करना खतरनाक हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!