रायपुर

भूपेश ने रमन सिंह से पूछे 13 सवाल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से कई सवाल पूछे हैं. गौरतलब है कि रमन सिंह ने लगातार दो बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रहने के बाद तीसरी बार 12 दिसंबर 2013 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस साल 12 दिसंबर को उनके मुख्यमंत्री के रूप में तथा भाजपा के छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होने के 13 वर्ष पूरा होने जा रहे है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 दिसंबर को राजधानी रायपुर आ रहे हैं.

लेकिन विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की सरकार के आने के बाद से राज्य हर मोर्चे पर पिछड़ गया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता में राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना साधते हुये कहा कि रमन सिंह जिस मंच पर चाहें, वे खुली बहस के लिये तैयार हैं.

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 13 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री रमन सिंह से 13 सवाल पूछे हैं. ये रहे भूपेश बघेल के सवाल-

1. प्रदेश में 39.9 फीसदी लोग गरीबी रेखा के नीचे वाले हैं. विकास का दावा है तो अब तक गरीबी दूर क्यों नहीं हुई?

2. किसान कर्ज में दबे हैं. वादा करके भी उन्हें 300 रुपए बोनस व 21 सौ रुपए समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है?

3. आदिवासियों का फर्जी मुठभेड़ और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. क्या जंगल को आदिवासी मुक्त करना चाहते हैं?

4. नान, प्रियदर्शनी बैंक, अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में सीएम का नाम नहीं जुड़ा है? तो जांच पूरी क्यों नहीं कराई?

5. चिटफंड कंपनियों को बुलवाया, जब 10 हजार करोड़ लेकर भागीं तो जनता को उनका पैसा क्यों नहीं लौटाया?

6. राज्य में 27 हजार लड़कियां लापता, गर्भाशय व नसबंदी कांड हुए, ऐसे में बेटी बचाओ आंदोलन कैसे चला सकते हैं?

7. वन भूमि कानून के तहत 8.60 लाख परिवार में से केवल 3.47 लाख को जमीन पर अधिकार दिया, क्या नीयत में खोट है?

8. अनुसूचित जाति के लोगों के साथ वोट की राजनीति के अलावा उनके विकास, संरक्षण और हक के लिए क्या किया है?

9. मनरेगा का 300 करोड़ भुगतान बकाया है, जिस योजना ने पलायन रोका, उसे ठीक से क्यों नहीं चलाया जा रहा है?

10. बिजली में प्रदेश सरप्लस है तो जनता को महंगी बिजली क्यों खरीदनी पड़ रही है और बिजली कंपनियों का निजीकरण क्यों?

11. उद्योग नहीं लग रहे तो आदिवासियों-किसानों की जमीन क्यों ले रहे, क्या पूंजीपतियों को रियायत पर जमीन देने की साजिश है?

12. आउटसोर्सिंग पर पद भरे जा रहे हैं, प्रदेश के बेरोजगारों को भत्ता क्यों नहीं मिल रहा और सरकार ने उनके लिए क्या किया है?

13. लोकतंत्र की हत्या वाले मामले जैसे कांग्रेस प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त, पूर्व मुख्यमंत्री की जाति की जांच पूरी क्यों नहीं कराई?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!