बिलासपुर

पंचायतों की शह पर अवैध निर्माण

बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के आप-पास ग्राम पंचायतों की शह पर अवैध निर्माण हो रहें हैं. नियमानुसार ग्राम पंचायतों के बजाये टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से भवन निर्माण की अनुमति लेनी पड़ती है. परन्तु धड़ल्ले से ग्राम पंचायत सचिव तथा प्रतिनिधि से अनुमति लेकर अवैध निर्माण कराये जा रहे हैं.

अब नोटिस मिलने के बाद लोग टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. अब तक जो सर्वे हुआ है उसके अनुसार पंचायत स्तर पर मोकपा में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण हुये हैं. यहां बगैर अनुमति के शादी घर से लेकर गोदाम तक बना लिये गये हैं.

बगैर अनुमति के अवैध निर्माण में मोपका का शादीघर हरिअमृत, देवीदास वाधवानी का दुकान, असीत पाल सिंह का हॉटल, अरविंद ग्रोवर का शादी घर, शिवम गृह निर्माण का मकान तथा अनिल अरोरा का गोदाम शामिल हैं.

error: Content is protected !!