बिलासपुर

छत्तीसगढ़: बच्चा स्वाइन फ्लू से पीड़ित

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अपोलो में भर्ती पांच साल का एक बच्चा स्वाइन फ्लू से पीड़ित होना पाया गया है. इसकी पुष्टि केंद्रीय लैब दिल्ली की रिपोर्ट में हुई है. हालांकि पीड़ित की स्थिति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार खतरे से बाहर है.

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. एमए जिवानी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से ग्रसित बच्चे की स्थिति में सुधार हुआ है.

विद्या उपनगर निवासी पांच वर्षीय बालक को सर्दी, खांसी एवं बुखार की शिकायत होने पर उपचार के लिए अपोलो में भर्ती कराया गया था. जहां पिछले पांच दिनों से उसे स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज मानकर इलाज किया जा रहा था. साथ ही ब्लड आदि सैंपल जांच के लिए केंद्रीय लैब दिल्ली भेजे गए थे.

सोमवार को शाम आई रिपोर्ट में उसे स्वाइन फ्लू से ग्रसित होना पाया गया है. इसके अलावा दो अन्य संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

error: Content is protected !!