छत्तीसगढ़

बेंगलुरु से रिहा छत्तीसगढ़ के बंधुवा

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के 35 बंधुवा मजदूरों को बेंगलुरु से रिहा कराया गया है जिसमें 8 नाबालिक लड़किया भी शामिल हैं. बेंगलुरु से छुड़ाये गये इन 35 बंधुवा मजदूरों को सोमवार को नारायणपुर लाया गया. इनमें अधिकांशः महिला मजदूर हैं.

नारायणपुर जिला प्रशासन ने सूचना के आधार पर 8 नाबालिगों सहित 35 मजदूरों को रिहा करवाया है. इन सभी को बेंगलुरु से रिहा कराया गया है. जहां इनसे बंधुआ मजदूर के रूप में कार्य करवाया जा रहा था. छुड़ाये गए मजदूर कोण्डागांव एवं बस्तर जिले के रहने वाले हैं.

नारायणपुर जिले के जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि नारायणपुर के टीमनार से कुछ मजदूरों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा गया है, जहां उनसे बंधुआ मजदूर के रूप में बिल्डिंग निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन की टीम बेंगलुरु पहुंची, जहां उन्होंने दूसरे जिले के बंधक मजदूरों को कार्य करते हुए देखा. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम उन्‍हें रिहा करवाकर नारायणपुर ले आई.

error: Content is protected !!