ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में हर दिन 48 कैंसर पीड़ितों की मौत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कैंसर से होने वाली मौत के आंकड़े और गहरा गये हैं. राज्य में हर दिन कैंसर से 48 लोगों की मौत हो रही है.

2017 में यह आंकड़ा 44 था. इसमें 4.89 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

आंकड़े बताते हैं कि 2018 में राज्य में कैंसर के 35223 मरीज चिन्हित किये गये थे. इसके अलावा इस साल राज्य में कुल 17, 751 लोगों ने कैंसर से दम तोड़ दिया.

2015 में छत्तीसगढ़ में 15,231 लोगों की कैंसर से मौत हुई थी. अगले साल यानी 2016 में यह आंकड़ा बढ़ कर 16,030 हो गया. इसी साल सरकार ने छत्तीसगढ़ में इस बीमारी के इलाज की विभिन्न सुविधाओं के विस्तार का दावा किया लेकिन 2017 में कैंसर से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 16,868 तक जा पहुंचा.

इसके बाद अगले साल यानी 2018 में कैंसर से मौत का आंकड़ा 17,751 हो गया.

देश में कैंसर पीड़ितों की मौत में 2018 में 4.37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. जबकि छत्तीसगढ़ में यह बढ़ोत्तरी 4.89 प्रतिशत है.

हर साल इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या भी राज्य में बढ़ती जा रही है. 2015 में छत्तीसगढ़ में 30,239 कैंसर पीड़ितों की पहचान की गई थी.

लेकिन 2016 में यह आंकड़ा बढ़ कर 31,817 हो गया. अगले साल यानी 2017 में छत्तीसगढ़ में इस बीमारी से पीड़ित 33,477 मरीजों की पहचान की गई. 2018 में यह आंकड़ा 35,223 हो गया.

One thought on “छत्तीसगढ़ में हर दिन 48 कैंसर पीड़ितों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!