छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 24 घंटों से लगातार बारिश

रायपुर | संवाददाता: चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ के असर से पिछले 24 घंटों से छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 95.8 मिलीमीटर बारिश सुकमा जिले में दर्ज की गई तथा नारायणपुर जिले में 74.6, कोण्डागांव में 74.2, बस्तर में 62 मिलीमीटर बारिश हुई.

समुद्री तूफान ‘हुदहुद’ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से बारिश हो रही है. राज्य सरकार के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से बारिश के आंकड़े लगातार मिल रहे हैं. सभी जिला मुख्यालयों में वहां के तहसीलों से बारिश के आंकड़े संकलित किए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के अनुसार सोमवार सवेरे समाप्त 24 घंटे के दरम्यान छत्तीसगढ़ में 27.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इसे मिलाकर छत्तीसगढ़ में इस वर्ष विगत एक जून से आज तेरह अक्टूबर तक 1142.9 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है, जो पिछले दस वर्षों के औसत के आधार पर छत्तीसगढ़ की औसत बारिश का लगभग 98.4 मिलीमीटर है.

सोमवार सवेरे 8.30 बजे समाप्त चौबीस घंटे की अवधि में प्रदेश में सर्वाधिक 95.8 मिलीमीटर बारिश सुकमा जिले में रिकार्ड की गई हैं, जबकि नारायणपुर जिले में 74.6 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 74.2 मिलीमीटर , बस्तर जिले में 62 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 51.6 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 51.9 मिलीमीटर, बालोद जिले में 51 मिलीमीटर, धमतरी जिले मंे 35.7 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 31.3 मिलीमीटर और दुर्ग जिले में 20.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

इसी अवधि में कोरिया जिले में 8.3 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 5.8 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 13.2 मिलीमीटर, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 3.1 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 2.8 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 14.7 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 10.1 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 9.8 मिलीमीटर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 7.4 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है.

सोमवार सुबह समाप्त 24 घंटे में गरियाबंद जिले में 15.8 मिलीमीटर, जांजगीर-चाम्पा जिले में 12.9 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 11.2 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 14.7 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 12 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 9.2 मिलीमीटर, कबीरधाम जिले में 14.1 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 2.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

error: Content is protected !!