कांकेरदंतेवाड़ाबस्तर

बस्तर बटालियन में 90 महिलायें

दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में बनने वाले सीआरपीएफ के बस्तर बटालियन में एक तिहाई पद महिलाओं के लिये आरक्षित रहेंगे. बस्तर के लिये सीआरपीएफ में एक विशेष बस्तर बटालियन बन रहा है जिसमें कुल 276 पद हैं इनमें से 90 पद महिलाओं के लिये आरक्षित रहेंगे.

इस बटालियन में भर्ती होने वालों को प्रारंभ से ही तीस हजार रुपये से ज्यादा का वेतन मिलेगा. इसके अलावा खाने-पीने तथा चिकित्सा की व्यवस्था मुफ्त रहेगी.

बस्तर बटालियन में भर्ती की परीक्षा पीएससी पैटर्न के होगें तथा आब्जेक्टिव सवाल रहेंगे. परीक्षा की तैयारी करवाने के लिये प्रशासन मॉडल प्रश्न बनाकर हरेक ग्राम पंचायत में उपलब्ध करवा देगा ताकि परीक्षा में भाग लेने वाले युवक-युवतियों को इसका पैटर्न समझ में आ सके.

इच्छुक प्रतिभागियों को प्री-रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. इसकी व्यवस्था भी प्रशासन करेगा. प्री रिक्रूटमेंट की ट्रेनिंग सितंबर माह से शुरु होगी और 10 अक्टूबर तक चलेगी.

बस्तर बटालियन में बस्तर के युवाओं की भर्ती के लिये प्रशासन प्रचार-प्रसार करेगा.

One thought on “बस्तर बटालियन में 90 महिलायें

  • kailash kumar yadav

    vill.chinouri post LAKHANPURI disti kanker c.g.mo.7587248361

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!