छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनरों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया गया है. इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 107 फीसदी से बढ़कर 113 फीसदी हो गया है. सोमवार को इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने दो आदेश जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2015 से इसका लाभ मिलेगा. उल्लेखनीय है कि पुनरीक्षित वेतनमान 2009 में वेतन प्राप्त कर रहे राज्य शासन के कर्मचारियों को एक जुलाई 2014 से 107 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता वित्त विभाग द्वारा मंजूर किया गया था.

इसमें संशोधन कर एक जनवरी 2015 से छह प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2015 के वेतन में जुड़ेगा.

इसी तरह पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को एक जुलाई 2014 से 107 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत की राशि मंजूर की गयी थी, जिसे आज बढ़ाकर 113 प्रतिशत कर दिया गया है. पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को भी एक जनवरी 2015 से इसका लाभ मिलेगा.

error: Content is protected !!