छत्तीसगढ़

शराब बिक्री में नोटबंदी का असर न पड़े

रायपुर | संवाददाता: शराब बिक्री पर नोटबंदी का असर नहीं पड़ना चाहिये. इसलिये सभी शराब दुकानों में स्वाइप मशीनें अनिवार्य रूप से लगायी जाये. शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आबकारी भवन में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी.

रायपुर : सरकारी शराब दुकानों में लगायी जाएगी स्वाइप मशीन :

बैठक में विभिन्न जिलों के अधिकारियों ने बताया कि नोटबंदी के कारण शराब बिक्री में कुछ कमी आयी है. बिक्री में गिरावट को रोकने के लिये अधिकारियों से कहा गया कि सभी दुकानों में स्वाइप मशीन अनिवार्य रूप से लगायी जाये. ताकि शराब बिक्री में नोटबंदी का असर न पड़े.

समीक्षा बैठक में आबकारी विभाग के आयुक्त अशोक अग्रवाल सहित विभिन्न जिलों से आये आबकारी अधिकारी उपस्थित रहे.

काश, हमारे राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इसी तरह के फैसले लेते तथा सभी दवा दुकानों में अनिवार्य रूप से स्वाइप मशीनें लगवाते तो मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.

गौरतलब है कि दवा दुकानदार पुराने नोट लेने से परहेज कर रहें हैं.

error: Content is protected !!