छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: डॉक्टर की उपस्थिति पर नजर

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से रिकॉर्ड की जा रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार से की गई है. अब से डॉक्टरों के अंबेडकर अस्पताल आने के समय तथा जाने के समय उन्हें उंगली के द्वारा बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवानी पड़ेगी.

इस तरह से डॉक्टरों द्वारा मशीन पंच करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने से उनके जाने-जाने के समय पर अस्पताल प्रशासन की नजर रहेगी. जल्द ही सीनियर रेसीडेंट डॉक्टरों तथा अस्पताल के अन्य स्टाफ के लिये भी इसे लागू किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि अस्पताल में डॉक्टरों के अलावा 700 से ज्यादा स्टाफ है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के स्वशासी समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा था कि डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते हैं. उस बैठक में डॉयरेक्टर मेडिकल एजुकेशन तथा खुद स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने भाग लिया था.

उस बैठक के बाद ही अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिये गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!