दुर्गरायपुर

सरोज पाण्डेय ने सिखाया सफाई का पाठ

दुर्ग | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भाजपा महामंत्री सरोज पाण्डेय ने नर्सरी के बच्चों को साफ़-सफाई का पाठ पढ़ाया. सरोज पाण्डेय शनिचरी बाजार स्थित नगर निगम के नर्सरी स्कूल जिसे उन्होंने अपने महापौर काल में खुलवाया था में पहुँचीं ,जहाँ उन्होंने सबसे पहले सभी बच्चों को चाकलेट वितरण कर उनसे घुल मिल कर बात किया.

उसके बाद उन्होंने अपने साथ लाई हुई छोटी टोकरी व छोटी झाड़ू दिखाकर बच्चो से सवाल किया कि यह क्या है? अनेक बच्चों ने इसका जवाब दिया, तत्पश्चात सरोज पाण्डेय ने पूछा कि झाड़ू व टोकनी से क्या करते हैं? इस तरह से उन्होंने बच्चों को खेल खेल में झाड़ू से सफाई करना और उसे टोकनी में डालना सिखाया और छोटी टोकनी के कचरे को डस्ट बिन में डालना भी सिखाया.

इस अवसर पर बच्चों के साथ स्नेह से उन्होंने करीब 2 घंटे व्यतीत किया. इस कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त एसके सुन्दरानी, मुख्य अभियंता साहू जी, वार्ड पार्षद अमृत लोढ़ा, चन्द्रिका चंद्राकर, सरिता मिश्रा, बानी सोनी, रत्नेश चंद्राकर, भाजपा प्रवक्ता संतोष सोनी व छन्नू यादव उपस्थित थे.

error: Content is protected !!