चुनाव विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनाने जा रही है? कम से कम देश भर के एग्जिट पोल के आंकड़े तो चकराने वाले हैं. हालांकि यह सब केवल अनुमान भर है और नतीजे के लिये तो 11 दिसंबर तक प्रतीक्षा करनी होगी. लेकिन ‘दिल को बहलाने को ग़ालिब ख्याल अच्छा है’ के अंदाज़ में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के पास अपने-अपने हिस्से के एग्जिट पोल हैं, जिस पर दोनों ही पार्टियां ख़ुश हो सकती हैं.

छत्तीसगढ़ के लिए अब तक 7 एग्जिट पोल आ चुके हैं. न्‍यूज 24-पेस मीडिया के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 90 में से 36-42 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 45-51 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्‍य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी को 21-31 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलता दिख रहा है और उसके खाते में 55-65 सीटें जाती दिख रही हैं.

टाइम्‍स नाउ-सीएनएक्‍स एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 46 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 35 सीटें जाती दिख रही हैं. रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर दिख रही है. कांग्रेस के खाते में 40-50 सीटें जा सकती हैं जबकि बीजेपी को 35-43 सीटें मिलने का अनुमान है.

न्‍यूज नेशन के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 40-44 सीटें मिल रही हैं तो बीजेपी को 38-42 सीटें. इंडिया टीवी के अनुसार राज्‍य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है और उसके खाते में 42-50 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस को 32-38 सीटें मिल सकती हैं.

India News MP-NETA के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 43 और कांग्रेस को 40 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी व उसके सहयोगी दलों को 6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

लोकनीति-सीएसडीएस | भाजपा को 52 सीट
लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा फिर से वापसी कर रही है. सर्वे के मुताबिक, भाजपा को 42 पर्सेंट और कांग्रेस को 37 पर्सेंट सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य पार्टियों को 12 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं.
भाजपा- 52
कांग्रेस-35
अन्य- 03

आजतक और एक्सिस माय इंडिया | कांग्रेस को 55-65 सीट
आजतक और एक्सिस माय इंडिया की मानें तो छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. आजतक और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 में से 55-65 सीटें मिलने का अनुमान है.
भाजपा- 21-31
कांग्रेस- 55-65
अन्य- 4-8

न्यूज नेशन | कांग्रेस को 44 सीट
न्यूज नेशन के सर्वे के मुताबिक, किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है. हालांकि, कांग्रेस को 40 से 44 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रहे अजीत जोगी की पार्टी को भी 4 से 8 सीट मिलती दिख रही हैं.
भाजपा- 38-42 सीट
कांग्रेस- 40-44 सीट
जेसीसी- 4-8 सीट
अन्य- 0-4 सीट

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स | भाजपा को 46 सीट
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में भाजपा को बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 35 सीटें दी गई हैं. इस सर्वे में बीएसपी+जेसीसी को 7 सीट दी गई है, जबकि अन्य को 2 सीट दी गई है.
भाजपा- 46 सीट
कांग्रेस- 35 सीट
बीएसपी+जेसीसी- 7 सीट
अन्य- 2 सीट

सी-वोटर | कांग्रेस को 50 सीट
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को 40-50 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, भाजपा को 35 से 43 सीटें मिलने का अनुमान है. अजीत जोगी की जेसीसी और बीएसपी के गठबंधन को 3 से 7 सीट मिलती दिख रही है.
भाजपा-35-43
कांग्रेस- 40-50
बीएसपी+जेसीसी- 3-7
अन्य-0

इंडिया टीवी | भाजपा को 50 सीट
इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 32 से 38 तो बीएसपी-जेसीसी गठबंधन को 6 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं.
भाजपा- 42-50
कांग्रेस- 32-38
बीएसपी+जेसीसी- 6-8
अन्य- 1-3

error: Content is protected !!