रायपुर

छत्तीसगढ़: उच्च शिक्षा सरकारी खर्च पर

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार खदान प्रभावितों के बच्चों का शिक्षा खर्च वहन करेगी. इसकी घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कोरबा के लखनपुर में की है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में खदानों से प्रभावित परिवारों के बच्चों की इंजीनियरिंग, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों की पढ़ाई का पूरा खर्च प्रदेश की ओर से देने की घोषणा की है. यह राशि जिला खनिज विकास निधि से दी जायेगी.

उन्होंने कहा है कि ऐसे बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च सरकार उठायेगी.

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार कोरबा जिले के ग्राम लखनपुर में पंच-सरपंच महासम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की है.

इस अवसर पर जिला खनिज विकास निधि से कोरबा जिले के विकासखण्ड-कटघोरा में 20 एकड़ के रकबे में बनने वाले विशाल एजुकेशन हब का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया.

इस परिसर का निर्माण 50 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा. जहां विशेष पिछड़ी कोरवा जनजाति के बच्चों सहित अन्य आदिवासी समुदायों, अनुसूचित जाति और गरीब परिवारों के लगभग 2400 बच्चों के लिए कक्षा पहली से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था रहेगी.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पंच-सरपंच महासम्मेलन में यह भी ऐलान किया कि राज्य में कई पीढ़ियों से एक ही स्थान पर निवास कर रहे परिवारों को स्थायी पट्टा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कार्ययोजना तैयार कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!