छत्तीसगढ़

गेवरा-पेंड्रा रेल लाइन के लिये ग्राम सभा 1 जुलाई से

कोरबा | संवाददाता : 121 किलोमीटर लंबी गेवरा पेंड्रा रोड नई रेल लाइन परियोजना के लिये विशेष ग्राम सभा के आयोजन की तारीख तय कर दी गई है. इस ग्राम सभा में ग्रामीणों की राय लेने की बात कही गई है.

कोरबा ज़िले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा जारी आदेश के अनुसार पोड़ी उपरोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत सिंधिया के ग्राम अचानकपुर, कोरबी हेतु ग्राम सभा की तिथि 1 जुलाई 2014, अमलडीहा 2 जुलाई, आमाटिकरा 1 जुलाई, ग्राम पंचायत बैरा के ग्राम बैरा, कोटमर्रा हेतु 2 जुलाई, बनखेता के बनखेता, पोंड़ी गोसाई हेतु 3 जुलाई, केशलपुर के बरभांठा हेतु 4 जुलाई, नवापारा के बासिन हेतु 5 जुलाई, बिंझरा के बिंझरा, सोनपुरी हेतु 3 जुलाई, भांवर के डोंगरतराई, महोरा हेतु 4 जुलाई, जटगा 7 जुलाई, मल्दा के कर्रा, मल्दा हेतु 5 जुलाई, कटोरी नगोई के कटोरीनगोई, सिरकी हेतु 8 जुलाई, अमलीकुंडा के कुदरी हेतु 9 जुलाई, मातिन 9 जुलाई, नगोई कुटेशर 7 जुलाई, पुटुवा 8 जुलाई, ग्राम पंचायत खोडरी(प.) के ग्राम साढामार हेतु 10 जुलाई और ग्राम पंचायत तुमान में ग्रामसभा हेतु 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है.

हालांकि भूमि अधिग्रहण के लिये जितनी जल्दी तारीखें रखी गई हैं, उसको लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. हालत ये है कि स्थानीय अखबारों में अभी तक इससे संबंधित विज्ञापन भी प्रकाशित नहीं कराये गये हैं और नियमानुसार ना ही मुनादी ही करवाई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!