छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश हो रही है. उमस से परेशान लोगों को काफी राहत भी मिली है. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता से कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ज्यादातर स्थानों पर हो रही हल्की से मध्यम बारिश को कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ की फसलों के लिए लाभदायक बताया है.

कृषि वैज्ञानिक डॉ. ए.एस.आर.ए.एस. शास्त्री का कहना है कि मानसून में 7वीं बार बंगाल की खाड़ी में तूफान बनने से अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे पहले भी अगस्त महीने में जोरदार बारिश हुई थी.

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी प्रो. जे.एल. चौधरी ने बारिश की संभावना को देखते हुए सब्जियों, दलहनी व तिलहनी फसलों के खेतों में उचित जल निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि राजस्थानी मानसूनी हवाओं की वापसी 17 सितंबर के आसपास शुरू हो जाएगी. वहीं छत्तीसगढ़ से भी मानसून की विदाई 30 सितंबर तक हो जाएगी.

error: Content is protected !!