छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: होटल ताज नीलाम होगा

रायपुर | संवाददाता: रायपुर का होटल ताज गेटवे नीलाम हो रहा है. बैंक ने ऑक्शन के लिये इसकी शुरुआती बोली 80 करोड़ रुपये तय की है. यह रायपुर का वही होटल ताज गेटवे है जिसमें साल 2014 में अमिताभ बच्चन ठहरे थे तथा बाद में मुंबई इंडियन्स की क्रिकेट टीम भी यहां पर ठहरी थी. राजधानी रायपुर की यह शान अब बिकने के कगार पर पहुंच चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार बैंक का कर्ज न चुका पाने के कारण इसकी नीलामी की जा रही है. बैंक ने सांकेतिक रूप से इस पर कब्जा भी कर लिया है. बैंक प्रबंधन ने इसकी नीलामी की तारीख भी घोषित कर दी है.

होटल ताज गेटवे की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिये 7 नवंबर 2016 को दिन के 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक होगा. इसके ई-ऑक्शन के लिये विज्ञापन भी जारी कर दिये गये हैं. इच्छुक खरीददार को 4 नवंबर तक इसकी सूचना देनी होगी.

इस होटल की शुरुआत रायपुर में अप्रैल 2013 में हुई थी. होटल ताज गेटवे रायपुर के जीई रोड पर स्थित है.

होचल ताज गेटवे रायपुर ने टूरिज्म फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड तथा यस बैंक से कर्ज लिया हुआ है. दोनों से कर्ज की रकम कुल 68 करोड़ 49 लाख 25 हजार 958 रुपये अप्रैल माह तक का है.

error: Content is protected !!