छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: IG पवनदेव को प्रमोशन नहीं मिला

बिलासपुर | समाचार डेस्क: आईजी पवनदेव का एडीजी पद पर प्रमोशन रोक दिया गया है. 9 जनवरी को हुई बैठक में पदोन्नति समिति ने 1992 बैच के तीन अफसरों के प्रमोशन पर विचार किया था तथा उनके एडीजी पद पर प्रमोशन की अनुशंसा की गई थी. समिति ने पवन और अरुणदेव को एडीजी बनाने की सिफारिश की थी पर राजकुमार देवांगन पर लंबित जांच को देखते हुए लंबित रखा था.

राज्य सरकार ने डीपीसी की सिफारिश पर केवल अरुणदेव के नाम को ही हरी झंडी दी है. सोमवार उन्हें एडीजी प्रमोट कर गृह विभाग में ही पदस्थ रखा गया है.

गौरतलब है कि बिलासपुर रेंज के आईजी रहते 1992 बैच के आईपीएस पवनदेव पर महिला आरक्षक द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. जिसकी जांच चल रही है. महिला आरक्षक द्वारा आईजी पर कथित तौर पर फोन करके घर बुलाने का आरोप लगाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!